




बीकानेर Abhayindia.com सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने अवगत कराया कि बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र के सेक्टर-01 में गत दो दिनों से जब पीने के पानी की सप्लाई दी जाती है तो उसके साथ बहुत ही गंदा बदबूदार पानी आ रहा है इससे वहां के लोग बहुत परेशान है! ऐसा लगता है कि कहीं पानी की पाइप लाइन लीकेज होने से साथ मेंं सिवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है। इस गंदे व बदबूदार पानी पीने के कारण कइयों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है व लोगों के बीमार होने का खतरा मंडरा रहा है। गंदे बदबूदार पानी का सैंपल बोटलों में साफ नजर आ रहा है।
चौरू लाल सुथार ने बताया कि वहां के रहने वाले श्री ओम प्रकाश सोबती, जो विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी है व बच्छ राज सोनी, ब्रिज मोहन शर्मा आदि ने इस बाबत जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की लेकिन उन्होंने यह कहकर मामला टाल दिया कि इस बाबत नगर निगम को कहा जाय क्योंकि अगर सिवरेज का पानी पीने के पानी के साथ आ रहा है तो वे देखें।
जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी चाहिए कि इस बाबत पानी के सप्लाई की लाइन की जांच तुरंत कराई जावें ताकि यह पता चल सके कि आखिर गंदा व बदबूदार पानी किस कारण से एरिया में आ रहा है। यहां सभी पढ़े लिखे व संभ्रांत लोगों के परिवार निवास करते है जब उनकी बात भी सम्बंधित विभाग के अधिकारी नहीं सुनते तो भला साधारण लोगों की बात को कौन सुनेगा। सुथार ने सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस गंभीर समस्या का तुरंत निस्तारण किया जावे ताकि इस भयंकर गर्मी के मौसम में कोई भी व्यक्ति इस गंदे व बदबूदार पानी के पीने से बीमार न पड़े। जो पानी आ रहा है वह पीने योग्य ही नहीं है। अगर समय रहते समस्या का निस्तारण नही किया गया तो मजबूरन वहाँ के लोगों को जिला प्रशासन को इसकी शिकायत कर स्थिति से अवगत कराया जाएगा व अगर इस गंदे पानी से कोई बीमार होता है तो इसकी जिम्मेदारी भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की ही होगी।





