




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में काफी बदलाव आ गया। आंधी और बारिश का दौर चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई। इससे प्रदेशवासियों को प्रचंड गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकी है। इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम हो गया है। ऐसे में प्रदेश के पश्चिमी जिलों में एक बार फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावनाहै।
विभगा के अनुसार, कल से अगले तीन-चार दिन में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार जा सकता है।
विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज अगले तीन घंटे में बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी। अंधड़ के साथ बारिश की संभावना भी है। हवा की तीव्रता 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।





