








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान पंजीयन और मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक पीयूष सांवरिया की ओर से बुधवार को जारी एक सर्कुलर से कर्मचारियों में रोष उपज गया है। असल में, इस सर्कुलर में कहा गया है कि आमजन की सुविधा के लिए समस्त पूर्ण कालिक उप पंजीयन कार्यालय आगामी आदेश तक हर शनिवार और रविवार को सामान्य कार्य दिवस के समान खुले रहेंगे। इस आदेश से आम जनता को सुविधा होगी। वहीं, इस आदेश के बाद कर्मचारियों में रोष बढ़ गया है।
कर्मचारियों का कहना है कि सात दिन कार्यालय खुले रहेंगे तो फिर वे अपने परिवारों को समय नहीं दे पाएंगे। इससे कार्मिकों में काम को लेकर तनाव भी बढ़ेगा। इन राजकीय अवकाशों में दस्तावेजों के पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित कार्य एवं अन्य समस्त राजकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे।





