








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते जनजीवन प्रभावित होने लगा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 15 जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के 22 जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री तथा 8 व 9 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है।
विभाग ने 8 से 10 मई तक बीकानेर, चूरू, जालोर, अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, बाडमेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिले भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, 10 व 11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 मई से ही उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश की संभावना है।





