








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन में दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विभाग ने सात मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह आठ मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में हीटवेव की संभावना है।
बहरहाल, प्रदेश में गर्मी का दौर धीरे-धीरे बढ रहा है। बीते दिन नौ जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा 42.4 डिग्री तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।





