








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बहुचर्चित उपनिरीक्षक (एसआई) पेपर लीक मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इनाम की बौछार सी कर दी है। सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए का इनाम पेपर लीक के सरगना यूनिक भाम्भू पर घोषित किया गया है। इसके अलावा एक अन्य फरार आरोपी ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
वहीं, छह आरोपियों पोरव कालेर पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी छापर चूरू, हनुमान मीना पुत्र ग्यारसी लाल निवासी अलीगढ़ टोंक, कांस्टेबल शैतानराम विश्नोई पुत्र मोहन लाल सांचोर सम्मी उर्फ छम्मी पत्नी गणपत राम विश्नोई निवासी चितलवाना सांचोर, रिंकु शर्मा पुत्र नवल किशोर निवासी सिकंदरा दौसा, विनोद कुमार रेवाड़ पुत्र जगदीश निवासी डूंगरीकला रेनवाल पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
इसी तरह भंवर लाल पुत्र बालूराम निवासी सहनाली छोटी चूरू, दीपक राहड़ पुत्र बनवारी लाल निवासी चूरू, वर्षा पुत्री तेजाराम विश्नोई निवासी सूरसागर जोधपुर, सुनील बेनीवाल पुत्र भीमाराम निवासी चितलवाना सांचोर पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
सरगना पर एक लाख का इनाम
पेपर लीक मामले के सरगना यूनिक उर्फ पंकज भांभू पुत्र जगदीश जाट (36) निवासी पूनिया कॉलोनी चूरू पर एक लाख का इनाम रखा गया है। आरोपी ने हसनपुरा की रवीन्द्र बाल भारती स्कूल से एसआई भर्ती का पेपर चुराया था। इसके लिए स्कूल के कर्मचारी राजेश को दस लाख रुपए दिए थे। पेपर चुराने के बाद गिरोह के साथी जगदीश विश्नोई को वाट्सऐप के माध्यम से पेपर भेजा। वहां से पेपर सॉल्व करने वाले हैंडर्स के पास पेपर पहुंचा।





