








बीकानेर Abhayindia.com महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज द्वारा सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए रिजर्व पुलिस लाईन, बीकानेर में पदस्थापित उप निरीक्षक (प्रोबेसनर) रमेश कुमार बिश्नोई निवासी खारियों की ढाणी ओसियां को सेवा से बर्खास्त (Dismissed from service) कर दिया गया है।
मामले के अनुसार, 23.03.2024 को थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू रामकेश मीणा द्वारा दौराने नाकाबंदी एक गाड़ी में दो व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनके पास अफीम बरामद की जाकर अभियोग संख्या 73/2024 धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पांचू में दर्ज किया गया। पुलिस थाना पांचू के स्टाफ द्वारा की जा रही नाकाबंदी की जानकारी जरिये टेलीफोन ली तथा मौका पर स्वयं पहुंचकर थानाधिकारी पांचू द्वारा की जा रही कार्यवाही को दूषित करने के लिए थानाधिकारी पर अपने पद का दबाव बनाने की कोशिश की। इस प्रकरण में उक्त उप निरीक्षक की संलिप्तता पाये जाने पर इसे अनुसंधान अधिकारी वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा द्वारा 28.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। उक्त उप निरीक्षक के विरूद्ध महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से दिनांक 23.04.2024 को सेवा से बर्खास्त (Dismissed from service) कर दिया गया है।





