Thursday, April 24, 2025
Hometrendingबीकानेर ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली गिरने से नौ जने झुलसे, तीन गंभीर

बीकानेर ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली गिरने से नौ जने झुलसे, तीन गंभीर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में आज दोपहर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से नौ जने झुलस गए। इनमें से तीन जने गंभीर रूप झुलसे, जिन्‍हें पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि छह जनों को गजनेर सीएचसी में ही प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

गजनेर थाना एसएचओ राकेश स्‍वामी ने बताया कि चांडासर गजनेर लिंक सड़क पर स्थित ईंट भट्टे के पास एक पेड़ पर बिजली गिरी। इस दौरान भट्टे पर कार्य कर रहे लोग भी उसकी चपेट में आ गए। तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही उनकी चपेट में आए महिला और बच्चों के चिल्‍लाने की आवाज सुनकर आस-पास के मजदूर भाग कर आए और सभी घायलों को तत्काल निजी वाहन से सीएचसी गजनेर लाया गया। इनमें से छह जनों को गजनेर में ही उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे तीन जनों को पीबीएम अस्‍पताल रैफर किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular