








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आ गया है। लोगों ने भी गर्म हवाओं के थपेड़ोंं से कुछ राहत महसूस की है। इस बीच, मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के छह जिलों में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटे में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा यानी गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकेगी।
प्रमुख शहरों का रात का पारा
अजमेर : 25.4
भीलवाड़ा : 20.5
अलवर : 20
जयपुर : 25.4
सीकर : 19.5
कोटा : 27.5
चित्तौड़गढ : 21.8
धौलपुर : 22.9
डूंगरपुर : 25.2
सिरोही : 19.6
माउंट आबू : 18
बाड़मेर : 25.4
जैसलमेर : 23.8
जोधपुर : 25
फलोदी : 26.6
बीकानेर : 25.4
चूरू : 22.5
श्रीगंगानगर : 20.3





