Friday, February 28, 2025
Hometrendingकेजरीवाल जेल में पढ़ेंगे 'हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड'

केजरीवाल जेल में पढ़ेंगे ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’

Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब अगले 14 दिन तिहाड़ जेल में रहेंगे। आज हुई सुनवाई में उन्हें राहत नहीं मिल सकी। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया। केजरीवाल ने कोर्ट में रामायण, श्रीमद्भगवद गीता और पत्रकार नीरजा चौधरी की पुस्‍तक “हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड” की प्रतियां प्रदान करने का भी अनुरोध किया है।

कोर्ट ने सोमवार को कहा कि रक्त शर्करा के स्तर में अचानक गिरावट होने पर अरविंद केजरीवाल को घर का बना खाना, बोतलबंद पीने का पानी और टॉफी की आपूर्ति होगी। जेल में रहने के दौरान उन्हें अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने की भी अनुमति होगी, और तकिए और रजाई सहित घर से बिस्तर की चादर तक पहुंच होगी। उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उन्हें चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे, क्योंकि वह मधुमेह के रोगी हैं और उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular