Friday, November 22, 2024
Hometrendingजेईई-मेन (JEE-Main) अप्रेल सेशन के परीक्षा शहर एवं तिथियां जारी

जेईई-मेन (JEE-Main) अप्रेल सेशन के परीक्षा शहर एवं तिथियां जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com एनटीए ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE-Main) अप्रेल सेशन के परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां आज जारी कर दी है। आपको बता दें कि जेईई-मेन परीक्षा के लिए 15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उनके एडमिट कार्ड उनकी आवंटित परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसमें वे अपने परीक्षा केंद्र व परीक्षा शिफ्ट को जान पाएंगे।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, जेईई-मेन अप्रेल परीक्षा तिथियां में 4, 5, 6, 8 ,9 अप्रेल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा प्रत्येक दिन दो पारी में होगी। यानी बीई-बीटेक के लिए परीक्षा कुल 5 दिनों में 10 पारी में होगी। वहीं, 12 अप्रेल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पारी में होगी। अभी परीक्षा तिथियों के साथ-साथ परीक्षा शहर भी जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि जेईई-मेन का परिणाम आल इंडिया रैंक के साथ 25 अप्रेल को प्रस्तावित है, परन्तु जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रेल से प्रारम्भ हो रही है। ऐसे में जेईई-मेन का परिणाम 20 अप्रेल तक जारी करना होगा और अब अप्रेल परीक्षा 12 अप्रेल को ही समाप्त हो रही है तो परिणाम 20 अप्रेल तक जारी किया जा सकता है। आईआईटी मद्रास से इस सम्बन्ध में जानकारी जारी की है की जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को ही होगी। लोकसभा चुनाव के चलते इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular