








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के प्रसिद्ध चित्रकार और रम्मत के कलाकार पुरूषोत्तम आचार्य उर्फ पेंटर कालेश का आज असामयिक निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार गुरूवार को चौखूंटी स्थित पैतृक श्मशानगृह पर किया गया। वे अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
आपको बता दें कि पेंटर कालेश आचार्य के चौक में आयोजित होने वाली अमरसिंह राठौड रम्मत में लखनवी नवाब का रोल अदा करते थे। रम्मत के रसिक उनकी इस अदायगी को बेहद पसंद करते थे। पेंटर कालेश के निधन पर अनेक प्रबुद्धजनों ने शोक जताया है।





