








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 मार्च को बीकानेर आएंगे। वे यहां बीकानेर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले मेघवाल की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इस दौरान भी वे मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कल बीकानेर आने का कार्यक्रम था जो अब रद्द हो गया है।
लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल कल 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद सुबह 11 बजे गांधी पार्क के पास रविंद्र रंगमंच के आगे जनसभा रखी गई है जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रदेश और बीकानेर संभाग, जिले के नेता भी शामिल रहेंगे।





