








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आपसी प्रेम और सौहार्द के प्रतीक होली त्योहार का अब रंग चढ़ने लगा है। इसी क्रम में सुप्रसिद्ध इक्कीसिया गणेशजी मंदिर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सबसे पहले गणेशजी एवं श्रीकृष्णजी को फूलों से फाग खेलाई गई। उत्सव में शिवकुमार, श्याम सुंदर किराडू, नारायण किराडू, श्याम, राजेश, आनंद और नारायण किराडू एंड पार्टी ने होली के भजनों से खूब रंग जमाया। मंदिर के पुजारी मुन्ना स्वामी द्वारा प्रसाद के रूप में दूध के राबड़िये को भक्तों में वितरण किया गया एवं पुष्प और गुलाल से भगवान और भक्तों का स्वागत किया गया।





