







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर के प्रख्यात राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित का नया होली गीत ‘सुरीला चंग बाज रह्या’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। राजस्थानी गीतों के चर्चित चैनल ‘वीणा म्यूजिक’ पर आज ही लांच हुए इस गीत को उभरती गायिका पामेला जैन और सिनेमा गायक मुनव्वर अली ने स्वर दिया है।
आपको बता दें कि के. सी. मालू की परिकल्पना में निर्मित इस गीत को संगीत समीर सेन ने दिया। बीकानेरी होली के रसिये इस गीत को नीचे दिए गए लिंक पर सुन सकते हैं।



