Thursday, May 15, 2025
Hometrendingनीट यूजी के लिए पंजीकरण में आवेदकों को हो रही परेशानी

नीट यूजी के लिए पंजीकरण में आवेदकों को हो रही परेशानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नीट यूजी (NEET UG) के लिए पंजीकरण कराने में आवेदकों को तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। परीक्षार्थियों के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है, लेकिन बीते तीन दिन से तकनीकी परेशानी के चलते आवेदन नहीं कर पा रहे। ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं वे आवेदन करने से चूक न जाएं।

उन्‍होंने बताया कि मोबाइल नंबर सही भरने के बावजूद ओटीपी जेनरेट नहीं हो रहा है। इधर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने समय सीमा विस्तार या उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कोई आधिकारिक अपडेट साझा नहीं किया है। उम्मीदवारों ने इस समस्या को साझा करने के लिए ‘एक्स’ का सहारा लिया है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट यूजी 2024 5 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि नौ मार्च को पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में बदलाव/सुधार करने के लिए समय दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular