








बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर के राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में प्राचार्य डाॅ. गुंजन सोनी की पिछली आर.एम.आर.एस. की बैठक में की गई प्रेरणा से पौधारोपण का कार्य किया गया। गंगाशहर नागरिक परिषद के सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि आज विभिन्न प्रकार के 40 पौधे को सुन्दर गमलों सहित अस्पताल में उपलब्ध करवाये गये हैं।
परिषद् के गंगाशहर इकाई के चैयरमेन जतनलाल दूगड़ ने बताया कि अशोक, पाम, क्रिसमिस ट्री, मोरपंखी, सन ऑफ इण्डिया आदि के साथ ही सुन्दर आकर्षक फूलों के पौधे भी उपलब्ध करवाये गये हैं। डाॅ. मुकेश बाल्मिकी ने कहा कि धूप सहन करने वालों पौधों को अस्पताल के बाहरी परिसर के साथ ही छाया में रखे जाने वाले पौधों को ओ.पी.डी. कक्षों व बरामदों में व्यवस्थित रखवाया जायेगा।
डाॅ. वी. के. गांधी ने कहा कि अस्पताल में इस प्रकार के पौधों से चिकित्सकों व रोगियों को सुकून मिलेगा। डाॅ. संजीव सहगल ने ये पौधे अस्पताल परिसर के लिए बहुत उपयोगी है। इस अवसर पर परिषद् के महेन्द्र चौपड़ा, बच्छराज रांका आदि परिषद् के गणमान्य सदस्यों के साथ ही नर्सिंंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी, नर्सिंगकर्मी परेश्वर कुमार आदि अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।





