








बीकानेर Abhayindia.com मरुधर नगर स्थित एन.एन. आरएसवी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में रविवार को अकादमिक स्कॉलरशिप वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चों को कक्षा 10th के अंकों के आधार पर रुपए 150000 लाख के लगभग स्कॉलरशिप का वितरण किया गया। स्कॉलरशिप से बच्चों के चेहरे प्रसन्नता के भाव दिख रहे थे। मुख्य अतिथि हिमांशु शर्मा ने भी विद्यार्थियों व अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सीईओ आदित्य स्वामी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में कुछ अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।





