








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अवैध जल कनेक्शन हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब कार्रवाई तेज कर दी गई है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध कनेक्शन हटाए जा रहे हैं। अवैध बूस्टर जब्त किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता अशोक गोदारा, पम्प चालक जयप्रकाश मारू व उनकी टीम ने गांव धोलेरा में पुलिस की मौजूदगी में बाटा सिंह के यहां अवैध कनेक्शन हटवाते हुए जुर्माना लगाया।
कनिष्ठ अभियंता अशोक गोदारा ने बताया कि इसी तरह नाल गांव में भी अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिनके बिल बकाया है उनको भी नोटिस दे दिए गए हैं। नोटिस के बाद में भी बिल जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बूस्टर उपयोग लेने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।





