बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पंजीयक एवं मुद्रांक (रजिस्ट्रार) विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बुधवार को कार्यालय में घटित घटना के विरोध में गुरुवार को काली पट्टी बांधकर कलक्टर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तथा कलक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों ने बताया कि बुधवार को दीपक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, केदारनाथ एवं तीन अन्य लोगों ने आपसी रंजिश एवं धोखाधडी के उद्देश्य से प्रक्रियाधीन पंजीयन दस्तावेज को जबरन कार्यालय परिसर से बाहर ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने दस्तावेज को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से कार्मिक के साथ छीना-झपटी व मारपीट की। इस घटना से कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक कार्मिक असहज व डरा हुआ है।