Sunday, December 22, 2024
Hometrendingजय भास्कर के उद्घोष के साथ निकली भगवान सूर्यनारायण की रथयात्रा, 15...

जय भास्कर के उद्घोष के साथ निकली भगवान सूर्यनारायण की रथयात्रा, 15 बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जय भास्कर की गूंज के साथ सूर्य सप्तमी शुक्रवार सुबह शाकद्वीपीय समाज द्वारा भगवान सूर्यनारायण की रथयात्रा निकाली गई।

रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर से प्रारंभ हुई सूर्य भगवान की रथ यात्रा चूड़ी बाजार, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक व बड़ा बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथजी मंदिर पहुंची। ऊंट-घोड़ों पर समाज के बच्चे साफा बांधे व ढोल-ताशों के साथ जय भास्कर के जयघोष के साथ यह शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार व योगा की प्रस्तुति दी गई। गणेशजी मंदिर में 15 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular