Sunday, April 20, 2025
Hometrendingसिंथेसिस के तेजस और कुसुम इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयनित

सिंथेसिस के तेजस और कुसुम इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए चयनित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के प्रीफाउण्डेशन के इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवाल के अनुसार भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 में इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों की सूची जारी कर दी गई है। उनमें संस्थान के तेजस चौधरी और कुसुम सैनी चयनित हुए हैंं। तेजस के पिता संजय चौधरी प्राइवेट सर्विस में व माता मंजू गृहणी है। कुसुम के पिता गोपालराम सैनी प्राइवेट सर्विस व माता दीपिका सांखला सरकारी कर्मचारी है।

आपको बता दें कि इंस्पायर अवार्ड में चयनित हर बाल वैज्ञानिक को अपने दिए गए आइडिया पर खुद का मॉडल तैयार करने के लिए 10 हजार रूपए उनके खाते में सीधे ही जमा कराए जाएंगे। उनके तैयार किए मॉडल को जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित मॉडल में से 10 फीसदी मॉडल का राज्य स्तर पर तथा राज्य स्तर पर चयनित मॉडल में से 10 फीसदी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों के मॉडल राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाएंगे। राज्य से 60 बाल वैज्ञानिक होंगे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित। कुसुम ने नेचुरल एलम प्यूरीफायर और तेजस ने बैग वेट रेड्यूसर पर अपने मॉडल तैयार किए है।

चयनित दोनों विधार्थियों ने बताया कि इस मॉडल को बनाने की प्रेरणा सिंथेसिस चिरायु सारवल सर से मिली। इस अवसर पर संस्थान के निदेशकों ने विधार्थियों को सैद्धांतिक शिक्षा के अलावा प्रायोगिक शिक्षा में भी उत्साह से भाग लेने के लिए मोटीवेट किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular