जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। असल, में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश में गलनवाली सर्दी ने लोगों को ठिठुरा दिया है। इस बीच, मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले चौबीस घंटे में प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ गुजरने से लोगों को सर्द हवाओं से भी राहत मिल सकेगी।
बहरहाल, प्रदेश के कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश होने से तापमान में भी दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई। हनुमानगढ़ के संगरिया में बीती रात न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रहा। वहीं, श्रीगंगानगर में 5.1, सीकर में 5.5, करौली में 7.2, चूरू में 7.6, सिरोही 10.1, बीकानेर 11.5, जैसलमेर में 12.3, अजमेर में 13.3, भीलवाड़ा में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।