








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम फिर बदल रहा है। शीतलहर के बाद धूप खिली तो अब मौसम विभाग का ताजा अपडेट आ गया। विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 31 जनवरी को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, श्रभ्गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, अलवर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। इसके अलावा शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
विभाग के अनुसार, 3 व 4 फरवरी को भी प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश के आसार है।





