Friday, January 3, 2025
Hometrendingश्री बजरंग धोरा धाम में मनाया जाएगा आनन्दोत्सव

श्री बजरंग धोरा धाम में मनाया जाएगा आनन्दोत्सव

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर बीकानेर में स्थित श्रीबजरंग धोरा धाम में आनन्दोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि कल मंदिर परिसर में भव्य आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, राम नाम जाप एवं दीपोत्सव का आयोजन होगा। साथ ही ईशनाथ मंडल के भक्त अपनी प्रस्तुति देंगे। सुबह पुजारी बृजमोहन दाधीच द्वारा बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।निज मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। पूरे मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है।

मंदिर के अनुज दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मंदिर को फ़रियों, लाल, केसरिया, कपड़े से सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर में लाल ध्वजा लगाई गई है। साथ ही कार्यकर्ताओं की टोली बना कर उनको अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular