जयपुर Abhayindia.com देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए साल-2024 के पहले सप्ताह राजस्थान आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक प्रस्तावित तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित हो सकते हैं। हालांकि, इस आयोजन को लेकर अभी तक औपचारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी वर्ष 2014 से लेकर अभी तक पिछले 7 वर्षों से लगातार डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होते रहे हैं। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री यहां जयपुर की मेजबानी में आयोजित डीजीपी सम्मेलन में भी वे शामिल होंगे और पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर उनकी हौंसला अफ़ज़ाई करेंगे।
बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हो सकते हैं। सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के डीजीपी शामिल होंगे। डीजीपी सम्मेलन पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में ही आयोजित होता रहा है। लेकिन, वर्ष 2014 के बाद से इसे देश के विभिन्न राज्यों आयोजित किया जाने लगा।
सम्मेलन मुख्यतौर पर साइबर अपराध, डाटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी, जेल सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर फोकस हो सकता है।