








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को रामपुरिया हवेली के पास एक व्यापारी से लूट के प्रयास की हुई वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से आरोपी व्यापारी मनोज पित्ती की दुकान में ही काम करता था। पुलिस के अनुसार, उसने परिवादी से डेढ़ लाख रुपये एडवांस ले रखा था। उसने उक्त राशि चुकता करने के लिये अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने व्यापारी के साथ लूट करने की साजिश रची।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने इस वारदात की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन कया। टीम ने इस मामले में तेलियों की मस्जिद के पास रहने वाले आमिर खान (22), पेमासर निवासी रशीद (20), जामसर हाल गैरसरिया मोहल्ला निवासी सद्दाम (20) व पेमासर निवासी पूनम (18) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को दबोचने वाली टीम में थानाधिकारी मोनिका विश्नोई, सहायक उपनिरीक्षक गिरधारीलाल, हैड कांस्टेबल पृथ्वीराज, योगेन्द्र कुमार, शब्दल अली, रामकेश तथा भागीरथ शामिल रहे।





