








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का डबल अटैक होने की आहट आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 व 24 दिसम्बर को नया विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे सर्दी का असर और बढ जाएगा।
इस बीच, प्रदेश के 11 जिलों में आज भी पारा दस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। माउंट आबू में आज भी कड़ाके की सर्दी रही। लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी सर्दी सितम ढा रही है। सुबह छतों की टंकियों का पानी बर्फ सा महसूस होने लगा है। सर्दी से बचने के लिए लोग सिर से पैर तक गर्म कपड़ों में लिपटने को मजबूर हो रहे हैं। दोपहर में हालांकि, धूप निकली लेकिन गलन ने चैन नहीं लेने दिया।





