








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भजनलाल सरकार एक्शन मोड पर है। सरकार के गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी शुरू हो गई है। संभवत: इसी सप्ताह में सत्र बुलाया जाएगा। यह सत्र दो दिन का हो सकता है। सत्र की शुरुआत पर राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सत्र के लिए फाइल राज्यपाल को भिजवाई जा चुकी है।
इससे पहले वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकरण तय किया है। राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर के साथ तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया है। इसमें वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और किरोड़ी लाल मीना को शामिल किया गया है। सत्र के दौरान सराफ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
इस बीच, आपको यह भी बता दें कि भजनलाल सरकार के नए मंत्रियों के नाम भी लगभग तय हो चुके हैं। बीते दो दिन मुख्यमंत्री शर्मा व दोनों उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी व प्रेमचंद बैरवा दिल्ली प्रवास पर रहे। इस दौरान उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकातें भी हुई। बताया जा रहा है कि आलाकमान के स्तर पर मंत्रियों के नामों पर सहमति बन चुकी है। विधानसभा सत्र के बाद नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसमें अनुभव और नए चेहरों का समन्वय देखने को मिल सकता है।





