जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों के लिये विज्ञापित 13 हजार 142 पदों के लिए कुल 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियो ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। नियत तिथि तक प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी के उपरान्त सही पाए गए आवेदको की लिखित परीक्षा जुलाई के मध्य में होनी प्रस्तावित है।
महानिदेशक पुलिस ओ. पी. गल्होत्रा ने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र शीघ्र ही ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से अपनी एसएसओ आई डी से लॉग-इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन पर उपलब्ध होने के सम्बन्ध में सूचना अलग से दी जाएगी।
गल्होत्रा ने बताया कि भर्ती के लए निर्धारित चयन प्रक्रिया, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि का विवरण विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।