Sunday, December 22, 2024
Homeबीकानेरयातायात मुक्त होगा पब्लिक पार्क! प्रशासन ने पुलिस से मागी रिपोर्ट

यातायात मुक्त होगा पब्लिक पार्क! प्रशासन ने पुलिस से मागी रिपोर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर के ऐतिहासिक पब्लिक पार्क के दिन अब फिर सकते है। पार्क को यातायात मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। पब्लिक पार्क में लाइट एंड साउंड शो तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा सके इसके लिए प्रशासन ने पार्क के क्षेत्र को यातायात से मुक्त कराने के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए वैकल्पिक मार्गों के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

पार्क के साथ सूरसागर का होगा सौंदर्यकरण

नगर विकास न्यास अधिकारियों ने बताया कि पब्लिक पार्क में 11 फव्वारे लगाने व इनकी रिपेयरिंग, मैंन्टिनेंस व चलाए जाने केे लिए टैण्डर हो चुके हैं व आगामी कुछ दिनों में वर्कऑर्डर दे दिए जाएंगे। इसी प्रकार सूरसागर में 4 फव्वारे लगाने, मैंन्टिनेंस व चलाए जाने के संबंध में, यहां दीवारों पर वॉल पैंटिंग्स बनाए जाने, स्पीड बोट व वाटर स्कूटर सम्बन्धी टैण्डर भी कर दिए गए हैं। यहां सैल्फी पॉइंट भी विकसित किया जाएगा।

प्रस्तावों के लिए दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जूनागढ़ के सामने स्थित बेनियन ट्री हट्स में मसाला चैक विकसित करने के लिए नगर विकास न्यास प्रस्ताव तैयार करे। उन्होंने पर्यटक सहायता बल के जवानों के लिए उचित स्थान पर टैफ बूथ की स्थापना के लिए पर्यटन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन जवानों को पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिलवाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए टूरिस्ट मोबाईल एप व प्रमोशनल वीडियो बनाए जाने, जिले के टूरिस्ट गाईड्स की समस्याओं के समाधान के सम्बध में पर्यटन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान शगुन प्रोडक्शन के सुमित शर्मा ने विभिन्न जिलों के प्रमोशनल वीडियो प्रदर्शित किए व पावर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पर्यटन विकास सम्बन्धी प्रस्तावों की जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), पवन मीणा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, सहायक पर्यटक अधिकारी पुष्पेन्द्र राठौड़, समिति सदस्य विनोद भोजक, न्यास अभियंता अरविन्द कुमार, लोकायन संस्था के गोपाल सिंह, निगम के राजस्व अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला उद्योग अधिकारी सुरेंद्र कुमार, देवस्थान विभाग निरीक्षक श्वेता चौधरी, सलीम बेग, नीरज शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular