Sunday, December 22, 2024
Homeबीकानेर...तो बीकानेर में भी उठा सकेंगे नाइट टूरिज्म का लुत्फ

…तो बीकानेर में भी उठा सकेंगे नाइट टूरिज्म का लुत्फ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहरवासी जल्द ही बीकानेर में नाइट टूरिज्म का लुत्फ उठा सकेंगे। प्रशासन ने नाइट टूरिज्म शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में ्रहुई।

Bikaner Collectorate
Bikaner Collectorate

बैठक के दौरान बीकानेर में नाईट टूरिज्म की संभावनाओं पर विचार किया गया। इसके तहत पब्लिक पार्क, जूनागढ़-सूरसागर क्षेत्र में, रामपुरिया हवेली से बीकाजी की टेकरी तक व जेएनवी कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट आदि क्षेत्रों में नाईट टूरिज्म के सम्बन्ध में चर्चा की गई। कलक्टर ने निर्देश दिए कि रामपुरिया हवेली से बीकाजी की टेकरी के सम्बन्ध में नगर निगम व ग्रामीण हाट के लिए जिला उद्योग केन्द्र महाप्रन्बन्धक तथ्यात्मक प्रस्ताव तैयार करें, इस कार्य में पर्यटन विभाग द्वारा तकनीकी सहयोग लिया जाए।

बैठक के दौरान बीकानेर में पर्यटन विकास की संभावनाओं के तहत नाईट टूरिज्म, मसाला चैक विकसित करनेए जिले का प्रचार-प्रसार करने के लिए टूरिस्ट मोबाईल एप व प्रमोशनल वीडियो बनवाने, टैफ बूथ स्थापित करने, पर्यटक स्थलों के विकास कार्य, जिले के टूरिस्ट गाईड्स की समस्याओं के समाधान सहित अनेक बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कलक्टर ने निर्देश दिए कि पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई व देखरेख पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दिशा में संबंधित विभाग समंवय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आमजन की सक्रिय भागीदारी से ही जिले का सर्वांगीण पर्यटन विकास संभव हो सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular