








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया के बीच एक विधायक को गोली मारने की धमकी का मामला सामने आया है। धमकी का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारने की यह धमकी बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मिली है। वायरल ऑडियो में एक युवक कह रहा है कि पिस्टल लाकर दो, हरीश चौधरी को गोली मार दूंगा। ऑडियो के सामने आने के बाद विधायक चौधरी अलर्ट हो गए। उन्होंने इसकी सूचना बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद को दे दी है।
आपको बता दें कि विधायक हरीश चौधरी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई हैं। चौधरी ने बायतु विधानसभा सीट से आरएलपी के उम्मीदवार उम्मेदाराम को हराया था। यहां भाजपा के उम्मीदवार बालाराम मूंढ़ तीसरे स्थान पर रहे थे।





