Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरयोग भी अपने आप में बहुत बड़ी औषधि : डॉ. प्रीति

योग भी अपने आप में बहुत बड़ी औषधि : डॉ. प्रीति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पवनपुरी में संजय पार्क के प्रांगण में विगत पांच दिनों से चल रहे श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित दस दिवसीय बहुउद्देशीय आयुर्वेदिक एवं योग शिविर के तहत बीकानेर की ख्यातिप्राप्त आयुर्वेदाचार्य एवं नाड़ी वैद्य डॉ. प्रीति गुप्ता द्वारा आयोजित नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर में 96 रोगियों को परामर्श व पवनपुरी स्तिथ आयु मंत्रा औषधशाला द्वारा नि:शुल्क औषधियाँ वितरित की गई।

चिकित्सा शिविर में डॉ. गुप्ता ने कहा की योग भी अपने आप में बहुत बड़ी औषधि है। नियमित योग करने से तन ही नहीं, मन भी स्वस्थ रहता है। इसलिए आप सभी एक संकल्प लें कि केवल ये 10 दिन ही नहीं, बल्कि आपको निरंतर इस कार्य को अपने जीवन मे कायम रखना है। योग गुरु दीपक सारस्वत, लक्ष्मण प्रजापत ने नियमित योग कराया। साथ ही अमित पुरोहित ने वहाँ उपस्थित सभी महिलाओं, बच्चो एवं पुरुषों को विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर शपथ दिलाई की सभी अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करेंगे। शिविर में शैला गुप्ता, अर्चना सावनसुखा, डॉ. मनमोहन व्यास, रश्मि व्यास, रेनु जोशी, मंजूषा, सुप्रीता, अशोक गुप्ता, श्रेयकंवर, सोफिया, गोलूराम आदि ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular