श्याम शर्मा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर के शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के सम्मान में यहां म्युजियम चौराहे पर चंद्र चौधरी पार्क में उनकी प्रतिमा के पास लड़ाकू विमान स्थापित किया जाएगा। देश में यह पहला मामला है जब किसी शहीद की याद में लड़ाकू विमान रखा जाएगा।
इस संबंध में वायुसेना ने गत 12 जून को ही मंजूरी प्रदान की है। शहीद के पिता कन्हैया लाल सियाग ने रक्षा मंत्रालय से शहीद की प्रतिमा के पास टैंक लगाने का अनुरोध किया था। शहीद स्मारक पार्क की जगह की सीमा के कारण रक्षा मंत्रालय ने 21 जुलाई 2017 को यहां लड़ाकू विमान लगाने की अनुशंसा की थी। इस पर वायु सेना अकादमी हैदराबाद ने यहां देने की मंजूरी दे दी। शहीद पार्क में कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 13 अगस्त 2008 ने किया था।
यहां यह भी बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति स्व. अब्दुल कलाम ने पहली बार शहीद की याद में विजयंत लड़ाकू टैंक ट्राफी के रूप में शहीद के गांव बिग्गा बास रामसरा में स्थापित कराया था। इस टैंक का उद्घाटन तत्कालीन मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल ने 9 सितंबर 2009 में किया था।