







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से चौथे राउंड के मतों की गणना में भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास 2912 वोट से आगे चल रहे हैं। व्यास को 20170 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला को 17258 वोट मिले हैं।
बीकानेर जिले की डूंगरगढ विधानसभा सीट पर माकपा के प्रत्याशी गिरधारी लाल महिया आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में महिया 4566 वोट लेकर आगे चल रहे हैें। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा को 2297 तथा भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत को 1845 वोट मिले हैं।
नोखा विधानसभा सीट से तीसरे राउंड तक भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई 15441 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला डूडी 9895 वौट लेकर दूसरे तथा निर्दलीय कन्हैयालाल झंवर 2476 वोट लेकर तीसरे नंबर पर है।
कोलायत सीट से तीसरे राउंड में भाजपा के अंशुमान सिंह 13241 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के भंवर सिंह भाटी 6313 वोट से दूसरे तथा आरएलपी के रेवंतराम पंवार 2381 वोट से तीसरे नंबर पर है।



