जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज आए बदलाव के बीच घना कोहरा छाने लगा है। आज सुबह प्रदेश के अधिकांश इलाके कोहरे की जद में रहे। इससे दस फीट की दूरी पर भी देखना मुश्किल हो रहा था। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, नागौर और हनुमानगढ़ सहित अनेक जिलों में अलसुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह में प्रदेश में सर्दी का जोर और बढेगा। तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी। पूरे दिसम्बर और जनवरी में तेज सर्दी, कोहरा और मावठ के आसार हैं।
इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए झालावाड़ जिले और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया।