Monday, December 23, 2024
Homeम्हारो बीकानेरबेसिक पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का विज्ञान में दबदबा

बेसिक पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का विज्ञान में दबदबा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहरी क्षेत्र में स्थित बेसिक पी.जी. कॉलेज के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों का एम.एससी. (उत्तराद्र्ध) परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा है।

बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझडिय़ा ने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा जारी एम.एससी. प्राणी विज्ञान (उत्तराद्र्ध) एवं एम.एससी. रसायन विज्ञान (उत्तराद्र्ध) परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। महाविद्यालय का एम.एससी. प्राणिविज्ञान (उत्तराद्र्ध) एवं एम.एससी. रसायनविज्ञान (उत्तराद्र्ध) के परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहे हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त किये है जिसमें रोहित भट्ट ने 81.58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। डॉ. झाझडिय़ा ने बताया कि महाविद्यालय में 80 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं जो कि महाविद्यालय के लिए एक गौरव का विषय है।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम रहने पर छात्र-छात्राओं के साथ खुशियां मनाते हुए मिठाईयां बांटी गई। बेसिक पी.जी. कॉलेज का सर्वोतम परीक्षा परिणाम रहने पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाईयां दी। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष रामजी व्यास ने समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवद्र्धन किया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं व्याख्यातागण की मेहनत व छात्रों की लगन को इसका श्रेय दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित, व्याख्याता वासुदेव पंवार, मीनाक्षी पुरोहित, अनिल रंगा, दिनेश आचार्य, मुकेश व्यास, शशि आचार्य, हरिप्रसाद व्यास आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular