कोलायत Abhayindia.com कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने सोमवार को लालमदेसर, बासी-बरसिंहसर, पलाना व स्वरूपदेसर में सघन जन सम्पर्क कर अपने लिए समर्थन जुटाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कोलायत की जनता के भरोसे की सदैव रक्षा करेंगे। क्षेत्र की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है। इसलिए आगामी 25 तारीख को भाजपा के पक्ष में खुलकर मतदान करेगी।
समुन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी भाटी सर्वप्रथम लालमदेसर पहुंचे। लालमदेसर पहुंचने पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने अंशुमानसिंह को फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा पिछले पांच सालों में कोलायत में विकास के नाम पर व्यापार ही हुआ है। अभी कुछ माह पहले ही बिजली की कटौती के कारण किसानों की लाखों रूपये की फसलें बर्बाद हो गई। यह हालात तो उस समय थे जब ऊर्जा मंत्री कोलायत के ही विधायक थे।
भाटी ने कहा पिछले दस सालों में कोलायत क्षेत्र सहित पूरे राज्य में कांग्रेस के नुमाईंदों को लूट की छूट मिली हुई थी। आम आदमी के छोटे-मोटे काम के लिए भी सरकारी दफ्तरों में रिश्वत देनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि आप वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके भरोसे की रक्षा करूंगा। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों में मुख्य रूप से मनोहर सियाग, सुरेश विश्नोई ने विचार रखे।
भाटी इसके बाद बासी-बरसिंहसर पहुंचे यहां पर भी सैकड़ों की तादाद में जमा हुए ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. सहीराम सियाग मण्डल अध्यक्ष, गुमानाराम सारण, गुमानाराम गोदारा व गोपालदास ने भाटी को विश्वास दिलाया कि वे इस क्षेत्र से उन्हें रिकॉर्ड मतों से आगे रखेंगे।
इसके बाद पलाना पहुंचे भाटी का सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर भाटी ने पलाना में बंद पड़े चार ट्यूबवैल को शुरू करवाने का वादा किया। सभा में उपस्थित नैनाराम नायक, स्वरूप दास, तेजपालसिंह, सोहनसिंह, परमानन्द नायक, नारायणराम मेघवाल, रामचन्द सियाग, जेठाराम गोदारा, दीपाराम सियाग, नारायणसिंह, किसनाराम, गिरधारी सियाग, रणजीत कूकणा, रामचन्द्र मेघवाल, करणीसिंह, स्वरूप राणा, गोविन्दराम नायक, रतनसिंह चाहौन, धनाराम उप-सरपंच, चेतनराम, भंवरलाल मेघवाल, लक्ष्मणराम मेघवाल, मनोज सुथार, मदन सियाग, मदन कड़वासरा, हुकमाराम सियाग, मदनलाल सियाग, धनाराम सियाग, ताराचन्द दुडिया, तोलाराम मेघवाल, राजु मांझ, कालुसिंह भाटी, जयपालसिंह भाटी व रामपाल भादू मौजूद रहे।