







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में जस्सूसर गेट के अंदर एसडीपी स्कूल के पास एक युवक पर फायर करने व धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। विवाद के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी खतूरिया कॉलोनी निवासी तपेश सारण पुत्र प्रहलाद राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 नवम्बर की रात्रि करीब साढे नौ बजे वह एसडीपी स्कूल के पास अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर माधव पारीक व एक अन्य युवक आए और मुझे जान से मारने की नियत से मेरे पर दो फायर किए। मैं नीचे झुक जाने के कारण बच गया। परिवादी ने बताया कि माधव पारीक ने जाते हुए मुझे धमकी दी कि आज बच गया, आइंदा जिन्दा नहीं छोड़ूंगा। मामले की जांच एसआई सुभाषचंद को सौंपी गई है।



