







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में एक ससुर ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ सोने-चांदी के जेवरात और रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी लूनकरणसर के वार्ड नंबर 41 निवासी रामकिशन पुत्र सोहनलाल सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पुत्रवधू घर से सोने-चांदी के जेवरात व 150000 रुपए लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आशा देवी पत्नी प्रकाश और भवानी शंकर पुत्र मगदास स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।



