बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीअग्रसेन भवन में गौ सेवार्थ आयोजित हो रहे श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के दौरान शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महामंडलेश्वर स्वामी चित्प्रकाशानन्द महाराज ने मुखारबिंद से कृष्ण अवतार का प्रभावी वर्णन किया। इस अवसर पर कृष्ण अवतार की झांकी निकाली गई। झांकी से समूचा माहौल भक्ति के रस में रम गया।
‘जय कन्हैया लाल की…’ के उद्घोष से पंडाल गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने झूमते-गाते हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आनंद उठाया। श्रीकृष्ण अवतार होने पर माखन मिश्री का भोग लगाया। कथा के दौरान गौसेवी श्रीभगवान अग्रवाल, रमेश अग्रवाल (कालू), पवन सिंघानिया, गोपाल अग्रवाल, सागर अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल, गोपीराम अग्रवाल, रामजी ठेकेदार, प्रहलाद दास आदि ने व्यवस्थाओं की बागडोर संभाली।
उल्लेखनीय है कि श्रीअग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का आयोजन बीते सोमवार से शुरू हुआ, जो 12 जून तक होगा। स्व. मोहिनी देवी धर्मपत्नी बालकिशन अग्रवाल की स्मृति में आयोजित हो रहे इस कथा यज्ञ के मुख्य यजमान बाबूलाल अग्रवाल है। आयोजन और गौशाला से जुड़े गौसेवी श्रीभगवान अग्रवाल, माणकचंद चौधरी, रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने बताया कि स्वामी चित्प्रकाशानंद गिरी के आह्वान पर कथा यज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में गौसेवी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
आयोजन को सफल बनाने के लिए बाबूलाल अग्रवाल, बनवारीलाल, गौरीशंकर, माणकचंद चौधरी, राजाराम, चंद्रेश कुमार, पवन कुमार, रामचंद्र, बुलाकीदास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं।