







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी सिद्धीकुमारी का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा नेता महावीर रांका ने उनके टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
रांका ने आज सोशल मीडिया पर कहा कि बीकानेर पूर्व से तीन बार से विधायक सिद्धि कुमारी को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। मैं अपने समर्थकों की भावना को समझते हुए पार्टी से इस टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग करता हूं। रांका ने कहा कि पार्टी यदि हमारी बातों का संतोषजनक जवाब नहीं देती है तो सभी समर्थकों के साथ बैठकर आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। रांका ने कहा कि 25 अक्टूबर की शाम सार्दुल सिंह सर्किल से कोटगेट तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।
इससे पहले समर्थकों के साथ हुई मीटिंग में श्रवण नैण, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, निर्मल गहलोत, बृजरतन भाटी, पारस डागा, शांतिविजय सिपानी, पुनेश मुशरफ, सुभाष गोयल, चंद्रेश हर्ष, लक्ष्मण बडेर, विष्णु भगवान तंवर, अरिहंत नाहटा, हीरुखां टावरी, साहिल सोढा, जगदीश चौहान, अशोक रांका, सौरभ मालू, अशोक चौरडिय़ा, गणेशमल जाजड़ा, रमेश सैनी, हिमांशु टाक, मनोज पारख, पवन सुराना, जितेन्द्र आचार्य, मोहित बोथरा, नरपतसिंह भाटी, हर्ष जग्गी, शिवकुमार पांडिया, दाऊलाल हर्ष, विशाल गोलछा, अर्पित तंवर, नन्दकिशोर गहलोत, अंकित तंवर, कमल अंसारी, आदर्श शर्मा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, मघाराम सियाग, भवानी सिंह राजपुरोहित, युधिष्ठर सिंह भाटी, शंकरसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र व्यास, आनन्द सोनी, मधुसूदन शर्मा, पंकज गहलोत, लक्की पंवार आदि उपस्थित रहे।



