








Bikaner. Abhayindia.com कांग्रेस में चल रहे टिकट के मंथन के बीच गुरूवार को शहर के जस्सूसर गेट पर कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू समर्थकों ने कांग्रेस आलाकमान से बीकानेर पश्चिम में परिवर्तन की मांग की। इसी को लेकर किराडू समर्थकों ने साइनेज बोर्ड के साथ संदेश दिया।
किराडू समर्थकों ने कहा कि बीकानेर पश्चिम क्षेत्र की सीट पर प्रतिनिधि के चयन में सर्वेक्षण रिपोर्ट के सुझावों को लागू किया जाएं ताकि बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के विकास को अग्रसर किया जा सके। आपको बता दें कि बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू भी टिकट के सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एडी-चोटी का जोर लगा रखा है। किराडू को सचिन पायलट समर्थक के तौर पर देखा जाता है। वहीं, सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा के साथ भी उनकी केमेस्ट्री सही बैठी हुई है। हालांकि, लोकेश शर्मा भी इस सीट से चुनाव में उतरने की इच्छा जता चुके हैं।





