








बीकानेर Abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर की ओर से राजस्थानी भाषा और साहित्य वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान वर्ष 2023 की घोषणा कर दी गई है। रोटरी के अध्यक्ष रोटे. हरीश कोठारी ने बताया कि 51 हजार रुपये का ‘‘कला डूंगर कल्याणी’’ राजस्थानी शिखर पुरस्कार भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ को घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थानी गद्य साहित्य की उत्कृष्ट कृति का ‘‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी’’ राजस्थानी गद्य पुरस्कार 21 हजार रुपये का जितेन्द्र निर्माेही, कोटा की पुस्तक ‘‘रामजस की आत्म कथा’ को दिया जायेगा। राजस्थानी काव्य की उत्कृष्ट कृति को ‘‘ब्रज उर्मी अग्रवाल’’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार’’ 11 हजार रुपये का काव्य कृति ‘‘म्हारो काळजो’’ के लेखक हरिमोहन सारस्वत, सूरतगढ़ को घोषित हुआ।
निर्णायकों के द्वारा दिये गये प्राप्तांक के आधार पर पुरस्कार घोषित हुआ है। पुरस्कार-सम्मान समारोह के संयोजक रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब, बीकानेर के राजस्थानी भाषा और साहित्य का वार्षिक पुरस्कार समारोह 29 अक्टूबर, 2023 को रोटरी क्लब, सार्दुलगंज, बीकानेर में होगा। गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त पुरस्कारों के लिए सभी आवेदकों एवं निर्णायकों का रोटरी क्लब, बीकानेर इस योजना में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।





