







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में भाजपा नेता डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए मांगने और अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता डॉ. शेखावत ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को परिवाद भेजकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

परिवाद में डॉ. शेखावत ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कई लोगों को मेसेज करके या तो पैसे मांग रहा है या अश्लील मैसेज कर रहा है। इससे पहले भी मेरे नाम से कई फर्जी फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टा पर फर्जी अकाउंट बनाकर इसी तरह के गलत मेसेज या पोस्ट डाली गई।
डॉ. शेखावत ने बताया कि उनके नाम से फर्जी बनाए गए अकाउंट से महिलाओं एवं युवतियों को मैसेज कर मोबाइल नंबर भी मांगे जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग मेरी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने के लिए कुछ फेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चला रहे हैं।



