Bikaner. Abhayindia.com जिला रसद अधिकारी कार्यालय की ओर से कोलायत तहसील की नाईयों की बस्ती (अनारक्षित) में उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया नवीन उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन पत्र 100 रुपये का डीडी या पोस्टल ऑर्डर शुल्क जमा जिला रसद कार्यालय में 19 से 27 सितम्बर को सांय 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। तथा आवेदन मंगलवार से 27 सितंबर सांय 6 बजे तक निर्धारित प्रारूप में भरकर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।