Jaipur. Abhayindia.com राजस्थान में मानसून का तीसरा दौर चल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान दो संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। इसके चलते प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है।
विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में अगले चार दिन बारिश की संभावना है। बीकानेर में शुक्रवार को हुई मध्यम बारिश के बाद आज सुबह से दोपहर तक धूप खिली रही। शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है।