Thursday, September 28, 2023
HometrendingBikaner News : पीबीएम अस्‍पताल में 78 वर्षीय बुजुर्ग के 10 किलो...

Bikaner News : पीबीएम अस्‍पताल में 78 वर्षीय बुजुर्ग के 10 किलो ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन

Bikaner. Abhayindia.com मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पीबीएम अस्पताल से संबंद्ध आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. संदीप गुप्ता ने हनुमानगढ़ के नेठराणा निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग बुधराम के जांघ में फैली कैंसर की 10 किलो गांठ का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया है। एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन की लागत निजी अस्पतालों में दो से तीन लाख रूपये तक आती जबकि पीबीएम अस्पताल में यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से पूर्णतया निःशुल्क किया गया है।

कैंसर सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि पांच घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के दौरान 10 किलो की गांठ सफलतापूर्वक निकाल ली गई। इस दौरान मरीज के मांसपेशियों, रक्तवाहिनियों, नर्वज आदि को बचाया गया। मरीज लम्बे समय से अपने पैर में फैले ट्यूमर से परेशानी का सामना कर रहा था। इस दौरान उन्हें चलने फिरने उठने बैठने, तथा दैनिक कार्य करने के लिए मुश्किल हो रही थी। सभी जांचों के बाद मरीज के ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। अब मरीज की हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट आने के बाद आगे के उपचार के लिए किमोथैरेपी, रेडियो थैरेपी करने पर विचार किया जाएगा

इस टीम का रहा विशेष सहयोग : कैंसर सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन टीम में डॉ. गुप्ता के साथ डॉ. सीमा गांधी, डॉ. सुमित डॉ. नियासी, डॉ. निवेश, नर्सिंग स्टाफ में अभिलाषा, रविन्द्र, ओटी इंचार्ज, संतोष तंवर, कृष्णा स्वामी, शाईनी पीटर एवं अटेण्डेंट बाबू व संजय शामिल रहे।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular