







Jaipur. Abhayindia.com नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल होने के बाद अब आरएलपी के सुप्रीमो एवं सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमलावर हो गई है। मिर्धा ने आज भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हनुमान बेनीवाल में दम है तो वे गठबंधन छोड़कर अकेले चुनाव लड़े। उन्हें पता चल जाएगा।
मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने मुझे हराने के लिए भाजपा से गठबंधन किया था लेकिन अब उनका वो गठबंधन नहीं है। अब चर्चा चल रही है कि वे कांग्रेस से गठबंधन करने जा रहे हैं।
मिर्धा ने चुनौती देते हुए कहा कि वे अकेले आए, चुनाव लड़े, वहीं घोड़े, वहीं मैदान है। पता चल जाएगा। हनुमान बेनीवाल के पास कुछ भी बोलने के लिए नहीं है। उन्हें अपना रिकॉर्ड ठीक करना चाहिए। आज तक मेरे या मेरे परिवार पर किसी तरह की कोई भी ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स की कार्रवाई नहीं हुई। हमारा नाम किसी भी एफआईआर में नहीं है। किसी भी तरह की जांच हमारे खिलाफ पेंडिंग नहीं है। हनुमान बेनीवाल को अर्नगल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
पूर्व सांसद ने कांग्रेस पार्टी छोडने के सवाल पर कहा कि हमारे यहां कांग्रेस पार्टी खुद को कमजोर करके क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत कर रही थी। हमारे खुद के काम नहीं हो रहे थे। कांग्रेस में घुटन सा माहौल बन गया था।



